14 फरवरी का दिन वेलेंटाइन डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने प्रेम का इजहार करते हैं और अपने जीवन साथी को कार्ड, पत्र, फूल या उपहार देते हैं. हालांकि इसको लेकर कई संगठन अपना विरोध भी दर्ज कराने से पीछे नहीं रहते. इसी कड़ी में वेलेंटाइन डे को लेकर हिंदू सेना ने चेतावनी जारी की है.
हिंदू सेना का कहना है कि वेलेंटाइन डे से भारतीय सभ्यता को खतरा है. हिंदू सेना ने चेतावनी दी है कि सार्वजनिक जगहों पर अश्लीलता फैलाने वालों को पुलिस के हवाले किया जाएगा. इसके लिए हिंदू सेना ने टीम का गठन भी कर दिया है. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में वेलेंटाइन डे के जश्न पर हिंदू सेना नजर रखने वाली है.
एक प्रेस रिलीज में हिंदू सेना ने कहा है, वेलेंटाइन डे पश्चिमी देशों की संस्कृति है जबकि हमारे भारत देश की संस्कृति इससे बिल्कुल उलट है. भारत में विदेशी कंपनियां वेलेंटाइन डे के नाम पर लाखों करोड़ों रुपये का कारोबार करती हैं जिनमें नशीली और यौन संबंधित सामग्री शामिल हैं. वेलेंटाइन डे से भारतीय संस्कृति व सभ्यता को बहुत खतरा है.
हिंदू सेना ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि वेलेंटाइन डे के नाम पर कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक जगहों पर अश्लीलता फैलाता है तो उसे तुरंत पुलिस के हवाले किया जाएगा और उसके खिलाफ भारतीय कानून की धारा आईपीसी की धारा 294 के तहत कार्रवाई की जाएगी.