लंदन से दिल्ली लाया जा रहा है बुकी संजीव चावला, मैच फिक्सिंग में आया था नाम

साल 2000 में क्रिकेटर हैंसी क्रोनिए से जुड़े मैच फिक्सिंग मामले में बुकी संजीव चावला का भारत में प्रत्यर्पण होने वाला है. बुकी संजीव चावला को लंदन से दिल्ली लाया जा रहा है. 2000 के चर्चित क्रिकेट मैच फिक्सिंग में संजीव का नाम आया था. बाद में हैंसी क्रोनिए की फ्लाइट दुर्घटना में मौत हो गई थी.


भारतीय समय के हिसाब से बुधवार रात लगभग रात 2 बजे लंदन एयरपोर्ट पर संजीव चावला को यूके अथॉरिटी दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को सौंपेगी. क्राइम ब्रांच की 3 सदस्यीय टीम जिसमें क्राइम ब्रांच के डीसीपी डॉक्टर राम गोपाल नाईक और 2 इंस्पेक्टर शामिल हैं संजीव चावला को कस्टडी में लेंगे.


भारतीय समय के मुताबिक रात 2 बजकर 30 मिनट पर चावला को लेकर दिल्ली के लिए फ्लाइट से टीम रवाना होगी. गुरुवार को 11 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर टीम लैंड करेगी, जिसके बाद बुकी संजीव चावला को आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया जाएगा.