राजस्थान के सीकर में क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने के आरोप में पुलिस ने छह सटोरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी सटोरियों से 31 मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और डायरियां बरामद की गईं हैं।
पुलिस ने आगे बताया की लैपटॉप, मोबाइल फोन और डायरियां देखने के बाद पता चला है कि वे 25 करोड़ रुपये की सट्टेबाजी की गतिविधियों में शामिल थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।