एनएच 148 बी पर महेंद्रगढ़ शहर स्थित राव तुलाराम चौक के पास एक हाईवा चालक ने बाइक को कुचल दिया। हादसे में बाइक सवार महिला की टायर के नीचे आने से मौत हो गई। बाइक चला रहा व्यक्ति तथा उसका 4 वर्षीय बेटा बाइक समेत दूसरी ओर गिरने के कारण बच गए। हादसे के बाद हाईवा चालक वाहन मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। मृतका अपने पति के साथ दादा के काज में शामिल होने के लिए जा रही थी।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के जिले झुंझनू के गांव बबई का निवासी 30 वर्षीय गोपाल अपनी पत्नी जोनी तथा 4 साल के बेटे निखिल के साथ बाइक से नाहड़ जा रहा था। नारनौल से महेंद्रगढ़-कनीना होते हुए उन्हें नाहड़ पहुंचना था। जब गोपाल महेंद्रगढ़ में राव तुलाराम चौक के पास पहुंचा तो यहां उसके आगे एक हाईवा चल रहा था।
जब क्रास करने का प्रयास कर रहा था तो हाईवा चालक ने एक साइड में गाड़ी मोड़ दी। जिससे बाइक असंतुलित हो गई। महिला जोनी हाईवा के पिछले टायर के नीचे आकर बुरी तरह से कुचल गई। बाइक चला रहा गोपाल तथा 4 साल का बेटा बाइक समेत दूसरी ओर जा गिरे। हादसे के बाद हाईवा चालक अपनी गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया।