लर्निंग सिर्फ सीखने की प्रक्रिया भर नहीं है बल्कि यह सेल्फ डेवलपमेंट का ताकतवर जरिया है। लेकिन समस्या है कि पारंपरिक ज्ञान और तथ्यों के बीच बड़ा गैप है। जिसके चलते हम सीखने के लिए वही तरीके अपनाते हैं जो वर्षों से चलन में हैं। इस प्रक्रिया में लर्निंग के साथ कई मिथक भी जुड़ गए हैं जिन्हें अक्सर सच मान लिया जाता है। असल में अक्सर लोग नॉलेज और स्किल्स को सीखने के बेहतरीन तरीकों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते, जबकि लर्निंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आप जितना ज्यादा सक्रिय रूप से शामिल होंगे उतना ही बेहतर सीख पाएंगे। इस सिलसिले में लर्न बेटर : मास्टरिंग द स्किल्स फॉर सक्सेस इन लाइफ, बिजनेस एंड स्कूल के लेखक अलरिच बोसर ने लर्निंग से जुड़े कुछ मिथकों और उनसे छुटकारा पाने के तरीकों के बारे में बताया है।
लर्निंग से जुड़े इन मिथकों की ये है रियलिटी