जिले के सरदारशहर में भाजपा नेता और सरपंच प्रतिनिधि भीम सारण हत्याकांड के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर दलीप फोगां उर्फ दलीपया को हरियाणा के सिरसा कस्बे से सरदार शहर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी 10 हजार रूपए का ईनामी है। सोमवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में चुरू जिला एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी हिस्ट्रीशीटर दलीप उर्फ दलीपिया जाट (28) निवासी गांव फोगां बास भरतरी है।
आरोपी दलीप के खिलाफ विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक हत्या, लूट, डकैती, तस्करी के मुकदमे दर्ज है। इनमें सरदारशहर थाने में हत्या, लूट व हत्या के प्रयास में वांछित था। बीकानेर व हरियाणा प्रान्त में भी कई प्रकरणों में वांछित है। गौरतलब है कि हत्या के प्रकरण में नामजद व अन्य आरोपी राहुल स्वामी व रोहित गोदारा को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपियों ने सरदारशहर के बुकनसर छोटा में सरपंच प्रतिनिधि भीम सारण की गांव के चौक में सरेआम गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।
इसके बाद भीम सारण के चाचा मामराज ने दलीप फोगां, रोहित गोदारा व अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा नंबर 577-2019 धारा 302 120 बी 34/ 27 आर्मस एक्ट में दर्ज करवाया था। इस संगीन अपराध के बाद महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर जोस मोहन के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक चूरू तेजस्वी गौतम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेंद्र फौजदार, वृताधिकारी गिरधारीलाल शर्मा, रामप्रताप बिश्नोई सीओ एससी/एसटी सेल चूरू के नेतृत्व में थाना अधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा सहित पांच थानों की स्पेशल टीम गठित की गई थी।
एसपी तेजस्विनी ने बताया कि हत्याकांड के आरोपियों को गिर तार करने के प्रयास लगातार करते हुए जिला चूरू हनुमानगढ़, बीकानेर, श्रीगंगानगर व हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, बाढड़ा, भिवानी में नामजद आरोपियों के संभावित ठिकानों रिश्तेदारों के ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई। इसी दौरान 8 दिसंबर की मध्यरात्रि को सदर थानाप्रभारी महेंद्र दत्त शर्मा की टीमों द्वारा जिसमें सुरेंद्रकुमार, धनराज दलपत, अजय, सत्यवान, रमाकांत, मुकेश,कृष्णकुमार मीणा शामिल थे। इन्होंने सिरसा हरियाणा में दिनेश गोदारा के मकान पर दबिश देकर दिलीप को गिरफ्तार कर लिया।